यूपी बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी खिले चेहरे
मेरठ: बहसूमा नगर के समीप स्थित श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में कोमल रानी ने 86.16% अंक लाकर स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया
बताते चलें कि बहसूमा नगर में स्थित मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज की लड़की कोमल रानी ने 86.16% अंक लाकर बहसूमा क्षेत्र के सभी कालिजो मे पढ़ रहे बच्चों मे सबसे अधिक नंबर लाकर बहसूमा मैं कॉलेज का नाम रोशन किया।